Thursday, September 25, 2008

यहूदी होने का मतलब - हिस्सा दो

बचपन में मेरी माँ ईसाई थीं | अपने माता-पिता ईसाई थे और पोलैंड से अमरीका आए | वे अमरीका व्यापार मौकों के लिए आए | जब मेरी माँ ने मेरे पिता से शादी की तब मेरी माँ यहूदी हुई | अभी भी मेरी माँ यहूदी हैं मगर ये 'विक्का' भी पढ़ती हैं |

जब मैं छोटी थी मैं 'हीब्रू स्कूल' जाना पड़ी | हर रविवार और बुधवार को मैं यहूदी का मंदिर गई | मैंने टोरह की कहानियाँ और हीब्रू भाषा की पढ़ाई की | आज मैं हीब्रू शब्द बोल सकती हूँ, लेकिन उनका मतलब समझती नहीं | मुझे कहानियाँ याद हैं | और मैं बहुत-से हीब्रू गाने/प्रार्थनाएँ जानती हूँ | ये गाने गाकर खुशी हुई | उनको तात्पर्य, सुंदरता, और शक्ति हैं | इस संगीत में हजारों सालों का इतिहास सुन सकती हूँ |

तो यहूदी होने का मतलब क्या है? शायद अहम बात यह है कि सिर्फ़ यहूदी होना है | शायद मुझे इसका मतलब जानना नहीं चाहिए |

व्यापार - economic (adj)
मौका - opportunity (m)
विक्का - wicca [A polytheistic Neo-Pagan nature religion inspired by various pre-Christian western European beliefs, whose central deity is a mother goddess and which includes the use of herbal magic and benign witchcraft. Definition from http://dictionary.reference.com/browse/wicca]
अहम बात यह है कि - the important thing is
तात्पर्य - import, significance
सुंदरता - beauty

यहूदी होने का मतलब - हिस्सा एक

मैं यहूदी हूँ. लेकिन मैं कभी-कभी इस का मतलब के बारे में सोचती हूँ. इस का तात्पर्य क्या है? मेरी बड़ी-बड़ी बहन जाना के लिए अपना धर्म है. वे सनातनी यहूदी हैं. परन्तु मेरी माँ के लिए अपनी संस्कृति है. क्या मेरा धर्म है? मुझे मालूम नहीं क्या अपनी संस्कृति है? या प्रजाति है? या मैं सिर्फ़ गोरी अमरीकन हूँ? यह बहुत मुश्किल सवाल है. मुझे जवाब कभी-नहीं मालूम हो. मुझे जवाब चाहिए? (मेरे लिए मुझे जवाब नहीं चाहिए मगर दूसरे लोग के लिए...?)

मैं सोचती हूँ की शायद धर्म के बजाय मुझे 'स्पिरिचुअलिटि' हो.

मेरे पिता के माता-पिता यहूदी थे. वे पोलैंड और यूक्रेन से अमरीका गए क्योंकि वे युरप में सते थे. जब वे अमरीका में पहुँच आए तब उनके लिए यहूदी होने का मतलब संस्कृति और धर्म था. उनको विकल्प नहीं था. अगर दूसरे लोगों ने उनकी तरफ़ दिए, उन लोगों ने सिर्फ़ यहूदी देखे. जब लोग मेरी तरफ़ देते हैं, वे कौन देखते हैं?

Please note--I could not get the blog entry to post using "|" to separate sentences; it showed the text without any sentence-ending punctuation such that all the sentences ran into each other. I therefore had to post it using periods. Sorry for any inconvenience this might cause.

तात्पर्य - import, significance
प्रजाति - race
(x) के बजाय - instead of (x)
सतना - to be oppressed
विकल्प - options
किसी की तरफ़ देना - to look at someone

Friday, September 19, 2008

छोटी-छोटी बिल्ली और चिड़ियाघर

पत्थर दिलवाले मालिक के घर छोड़कर बिल्ली को असा-धरणे और खुशी हुए | मगर बिल्ली ने अकेलापन महसूस किया | रात को अख़बारों के नीचे सोयी, अकेली और ठंडी | एक खूबसूरत दिन बिल्ली शहर में घूम रही थी और खाने की तलाश कर रही थी | अचानक बिल्ली ने बहुत अजीब और नई आवाज़ सुनी | वह बड़े हरे बाड़ के पास खड़ा हुई और मन में सोची 'इस बाड़ में क्या हैं? कौन या क्या शोर मचाया?' ज़रूर छोटी-छोटी बिल्लियाँ सबसे जिज्ञासु बिल्लियाँ हैं | अत: उसने बाड़ अन्दर जाना पड़ा और देख लिया |
शनै:-शनै: बाड़ के नीचे बिल्ली चल गई और चिड़ियाघर के अन्दर थी | हमको मालुम है की बिल्ली चिड़ियाघर प्रवेश कर रही थी | हम बाड़ के प्रतीक हिन्दी में पढ़ सकते हैं | लेकिन बिल्लियाँ हिन्दी नहीं पढ़ सकती हैं ! इसलिये जब उसने सब जानवर देखे तब वह स्तब्ध हुई |
हैरानी से बिल्ली हर चिड़ियाघरवाले जानवरों से मिल गई | पहले मगरामच्च से मिली, फिर भालू हाथी शेर और जेबरा! बिल्ली ने बंदर के साथ खेल खेली | पक्षीयों के साथ गाने गयी | तेंदुए के साथ नाची | गैंडे से राजनीति के बारे में बात की | (आप मन में सोचें 'निरक्षर जानवर से राजनीति के बारे में कैसे बात कर सकें?' परन्तु गैंडा पढ़ सकता है |) सील ने बिल्ली को तैरना सिखाया | और सब ये चीजें पहले दिन हुआ ! जब आकाश अँधेरा हुआ तब बिल्ली थक गई | तेंदुए ने कहा "घर मत जाओ, यार | चिड़ियाघर में रहो |" ज़ाहिर तौर पर तेंदुए को मालूम नहीं था की बिल्ली को घर नहीं है | बिल्ली की स्वर भीग गयी और उसने मान दी | और अभी भी वहाँ बिल्ली रहती है, खुश और संतुष्ट है |


अकेलापन महसूस करना - to feel lonely
(की) तलाश करना - to search for
बाड़ - fence
खड़ा होना - to be standing
शोर मचाना - to make noise
जिज्ञासु - curious/inquisitive
अत: - therefore, इसलिये
प्रवेश कर - to enter
प्रतीक - symbol, sign (m)
स्तब्ध हुई - to be stunned
हैरानी से - with surprise
तेंदुआ - leopard
गैंडा - rhinoceros
राजनीति - politics (f)
निरक्षर - illiterate
आकाश - sky
ज़ाहिर तौर पर - obviously
स्वर भीग जाना - cannot speak, voice rife with emotion
संतुष्ट - satisfied/content

Thursday, September 18, 2008

बहुत उदास बिल्ली की कहानी

एक बार छोटी-छोटी बिल्ली थी | वह सुंदर शहर में रहती थी | लेकिन बिल्ली की जिंदगी नहीं आसान थी | उस बिल्ली का मालिक पत्थर दिल था | वह हमेशा बिल्ली को खाना खिलाने भूलता था | छोटी-छोटी बिल्ली को बीमारी हुई | मालिक बिल्ली से नहीं प्यार करता था | उसके लिए बिल्ली सिर्फ़ ज़िम्मेदारी थी | मालिक की माता ने उसको बिल्ली दी और मालिक कभी-नहीं कोई बिल्ली चाहता था |
इसलिए एक दिन बिल्ली ने घर छोड़ा | बिल्ली को बाहर बहुत बड़ा लग गया | मगर बहुत आश्चर्यजनक भी थी | उसने कूड़ा-कर-कट से खाना खिया और फ़व्वारों से पानी पिया, परन्तु वह ख़ुश थी | हर पल नई बुएँ, नए लोग, असा-धरणे थे | काश कि बिल्ली को दोस्त हैं ...

आगले अध्याय : छोटी-छोटी बिल्ली शहर का चिड़ियाघर जाएगी!

पत्थर दिल - stone heart (cold-hearted)
ज़िम्मेदारी - responsibility (f)
आश्चर्यजनक - wonderful
कूड़ा-कर-कट - garbage
फ़व्वारा - fountain
असा-धरणे - adventures
काश कि - if only
अध्याय - chapter (m)

Friday, September 12, 2008

मैं और मेरा परिवार

मैं डिट्रॉइट में पैदा हुई मेरी दो बहनें हैं मेरी बढ़ी बढ़ी बहन का नाम जाना है वे तीस साल की हैं और वे डैलिस में रहती हैं मेरी दूसरी बढ़ी बहन का नाम रेचल है वे छब्बीस साल की हैं रेचल हमारे माता-पिता के साथ रॉयल ओक में रहती हैं घर डिट्रॉइट के चिड़ियाघर के नज़दीक है रेचल वकील हैं और डिट्रॉइट में काम करती हैं हमारे माता-पिता दोनों वकील भी हैं हालांकि पिछले गरमी मैंने कचहरी में काम किया, मैं वकील कभी-नहीं बनूंगी कौन क़ानून का स्कूल तीन सालों के लिए जाना चाहें ?
जाना अपने पति और पाँच बच्चे के साथ रहती हैं जाना और अपना परिवार सनातनी यहूदियाँ हैं मेरे माता-पिता, मैं, और रेचल रूढ़िवादी यहूदियाँ हैं कब मैं जाना और उनका परिवार से मिलती हूँ, तब मैं लंबे घाघरे पहनना पड़ती हूँ और बहुत दुसरे धार्मिक नियम के पालन करना पढ़ती हूँ जाना और अपने पति--श्मूल--सनातनी यहूदियों की बिरादरी में रहते और काम करते हैं जाना धार्मिक स्कूल के लिए शिक्षका हैं और श्मूल 'कोशिर' क़साई हैं

कचहरी court-house (f)
क़ानून law (m)
सनातनी orthodox
रूढ़िवादी conservative
धार्मिक religious
नियम rule (m)
नियम के पालन करना to obey a rule
बिरादरी community (f)
क़साई butcher

Monday, September 8, 2008

ऐडम का जन्मदिन

शुक्रवार को मेरे दोस्त ऐडम का जन्मदिन था | ऐडम रॉचेस्टर से है, लेकिन वह डिट्रॉइट में रहता है | तो शुक्रवार को मैं उपने माता-पिता का घर रॉयल ओक में गई | मैंने माता-पिता के साथ विश्राम दिवास (सैबथ़) का खाना खाया | फिर मैं डिट्रॉइट गाड़ी में चली गई | मैं ऐडम से गरमी के दौरान मिला क्योंकि हमने छात्र रंगशाली - विषयक पर काम किया | सब हमारे रंगशाले दोस्त कॉस कैफे गए | हमने खाना खाया और 'बोहीमीयन रॉप्सडी' और दुसरे गाने गाये | मैगन ने जन्मदिन केक लाया | केक पर रोबोट विशालकाय जानवर था | ऐडम ने विशालकाय जानवर को जॉन नाम दिया | जॉन की आँखें लाल बत्तियां थीं और उपने पैर हिला सके | केक देखकर ऐडम को बहुत बहुत खुशी हुई | कॉस कैफे चले जाकर मैं मेरी सहेली कॉट के साथ उपना घर गई | हमने दो घंटों के लिए बात की | उसके बाद मैं घर गई और खुश से सो गई |