Thursday, September 25, 2008

यहूदी होने का मतलब - हिस्सा दो

बचपन में मेरी माँ ईसाई थीं | अपने माता-पिता ईसाई थे और पोलैंड से अमरीका आए | वे अमरीका व्यापार मौकों के लिए आए | जब मेरी माँ ने मेरे पिता से शादी की तब मेरी माँ यहूदी हुई | अभी भी मेरी माँ यहूदी हैं मगर ये 'विक्का' भी पढ़ती हैं |

जब मैं छोटी थी मैं 'हीब्रू स्कूल' जाना पड़ी | हर रविवार और बुधवार को मैं यहूदी का मंदिर गई | मैंने टोरह की कहानियाँ और हीब्रू भाषा की पढ़ाई की | आज मैं हीब्रू शब्द बोल सकती हूँ, लेकिन उनका मतलब समझती नहीं | मुझे कहानियाँ याद हैं | और मैं बहुत-से हीब्रू गाने/प्रार्थनाएँ जानती हूँ | ये गाने गाकर खुशी हुई | उनको तात्पर्य, सुंदरता, और शक्ति हैं | इस संगीत में हजारों सालों का इतिहास सुन सकती हूँ |

तो यहूदी होने का मतलब क्या है? शायद अहम बात यह है कि सिर्फ़ यहूदी होना है | शायद मुझे इसका मतलब जानना नहीं चाहिए |

व्यापार - economic (adj)
मौका - opportunity (m)
विक्का - wicca [A polytheistic Neo-Pagan nature religion inspired by various pre-Christian western European beliefs, whose central deity is a mother goddess and which includes the use of herbal magic and benign witchcraft. Definition from http://dictionary.reference.com/browse/wicca]
अहम बात यह है कि - the important thing is
तात्पर्य - import, significance
सुंदरता - beauty

1 comment:

परमजीत सिहँ बाली said...

अच्छी जानकाई। आभार।